मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनंत चतुर्दशी को शुभ दिन बताते हुए कहा, हिंदू और जैन धर्म में है इसका विशेष महत्व

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनंत चतुर्दशी को शुभ दिन बताते हुए कहा, हिंदू और जैन धर्म में है इसका विशेष महत्व

September 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 16 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कामना की है कि सबके जीवन में सदा सुख समृद्धि और खुशहाली रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अनंत चतुर्दशी का दिन संपूर्ण कामना पूर्ति हेतु अति शुभ दिन माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरुप की पूजा की जाती है। हिन्दू और जैन धर्म में इस दिन का बड़ा महत्व है। अनंत चतुर्दशी को दस दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव का समापन होता है और भगवान गणेश की मूर्तियों को जल में विसर्जित करके उन्हें विदाई दी जाती है।