पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुक्रवार को होगा शुभारंभ : पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करते हुए योजना के संबंध में दी जाएगी जानकारी
July 6, 2023जिले के सभी ग्राम पंचायतो में आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन 07 जुलाई को
पूर्व पंजीकृत हितग्राहियो को निःशुल्क पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड सांकेतिक रूप से प्रदान किया जाएगा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण नई दिल्ले के निर्देशानुसार राज्य में 07 जुलाई 2023 को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा रायपुर में 1 करोड़ पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा ने 07 जुलाई 2023 को जिले के सभी ग्राम पंचायतो में आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन करने के लिए कहा है जिसमें संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र के जनपंद पंचायत सीईओ से आपसी समन्वय स्थापित कर, आम नागरिको को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तथा मितानिनों के माध्यम से संसुचित कर ग्राम सभा में उपस्थिति सुनिश्चि करायेगें। पंचायत सचिव, रोजगार सहायक भी अपना सहयोग देंगें। आयुष्मान ग्राम सभा में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन करते हुए जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करते हुए योजना के संबंध में जानकारी प्रदाय की जाएगी। पूर्व पंजीकृत हितग्राहियो को निःशुल्क पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड सांकेतिक रूप से प्रदान किया जाएगा। योजना से संबंधित फलेक्स, बेनर, पोस्टर पाम्प्लेट ईत्यादी से प्रचार-प्रसार कराना एवं ग्राम सभा में छुटे हुए हितग्राहियो को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु भेजे जाएंगे। 07 जुलाई 2023 को आयोजित प्रधानमंत्री महोदय के कार्यक्रम को जिले में प्राथमिकता से योजनांतर्गत् चयनित च्वाइस सेंटरो में लाइव टीवी स्ट्रीमिंग कर दिखाया जाएगा। लाइव टीवी स्ट्रीमिंग का समय व लिंक की जानकारी पृथक से दी जाएगी।