युवक की हत्या कर शव को निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे छुपा देने के मामले में पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, मुख्य आरोपी को गिरफ़्तारी से बचाने आवश्यक सहयोग एवं सुविधा प्रदान करने वाले आरोपी दीपांशु महाराज उर्फ़ राहुल को जिला धमतरी से किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

पुलिस टीम द्वारा पूर्व में मामले में शामिल 05 आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा फरार आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ़्तारी पर 30000/- (तीस हजार रुपये) ईनाम की कि गई उद्घोषणा

मामले में शामिल मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों के हर संभावित ठिकानो पर दी जा रही दबिश

 मामले में अग्रिम जांच विवेचना जारी हैं, जल्द ही मामले में शामिल अन्य आरोपियों कों कर लिया जायगा गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 16 सितंबर/ थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम बेलजोरा निवासी मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा की हत्या कर शव को ग्राम लुरेना बड़वापाट कमलेश्वरपुर स्थित निर्माणाधीन पानी टंकी के नीचे गड्ढे में छुपाकर ऊपर कांक्रीट करा देने के मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मृतक दीपेश उर्फ़ संदीप लकड़ा के शव को निर्माणाधीन पानी टंकी के निचे गड्ढे से बरामद किया गया एवं मृतक के शव कों बरामद करने पश्चात मामले में अपराध क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 302, 201, 34 भा.द.सं. एवं 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के तहत पूर्व में 05 आरोपियों ( 01) प्रत्युश पाण्डेय  (02) गुड्डू कुमार (03) तुलेश्वर तिवारी (04) शैल शक्ति साहू (05) गौरी तिवारी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, एवं घटना का मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी मामले में फरार चल रहे हैं, प्रकरण कों संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा फरार आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ़्तारी पर सार्थक सूचना प्रदान करने पर 30000/- (तीस हजार रुपये) ईनाम की उद्घोषणा की गई हैं, साथ ही प्रकरण में आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, एवं प्रकरण के फरार आरोपियों कों गिरफ़्तारी से बचाने हेतु शरण एवं सहयोग प्रदान करने सहित आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्तियों पर भी सख़्ती से कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु हरसंभव प्रयास कर आरोपियों के हर संभावित ठिकानो पर छापेमार कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा पतासाजी के दौरान पाया गया कि आरोपी अभिषेक पाण्डेय का जीजा दीपांशु महराज उर्फ़ राहुल आरोपी को प्रकरण में गिरफ़्तारी से बचाने के लिए शरण एवं भगाने में आवश्यक सहयोग प्रदाय किया गया है। आरोपी अभिषेक पाण्डेय के फरार रहने के दौरान भी उसका जीजा दीपांशु महराज उर्फ़ राहुल अपने मोबाईल से अन्य आवश्यक सुविधा प्रदान करता रहा है। प्रकरण में आरोपी से पूछताछ किये जाने पर अपना नाम दीपांशु महराज उर्फ़ राहुल उम्र 29 वर्ष साकिन विवेकानंद कॉलोनी,गली नंबर 03 थाना कोतवाली धमतरी  जिला धमतरी छत्तीसगढ़ का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल मय सीम जप्त किया गया है, प्रकरण में राहुल उर्फ दिपांशु महराज के द्वारा अपने साला अभिषेक पाण्डेय व उसके अन्य साथी के द्वारा हत्या करने की बात जानते हुए भी उन्हें आश्रय देकर छिपने में सहयोग करना पाया गया जो प्रकरण में पारा 212 भा.द.स. जोड़कर आरोपी दिपांशु महराज उर्फ़ राहुल के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में बतौर आरोपी नाम जोड़कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, प्रकरण के मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय एवं अन्य आरोपी का मामले में गिरफ़्तारी किया जाना शेष हैं, पुलिस टीम सरगर्मी से फरार आरोपियों की पता तलाश कर रही हैं, जल्द ही मामले के आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी,थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख ,स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!