थाना पामगढ/सायबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही : अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ चार आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.
September 16, 2024आरोपियों के कब्जे से बरामद 11 किलो 527 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 230540/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीप्ट कार कीमत 700000/- रूपये कुल जुमला कीमत 9,30,540/- रूपये.
आरोपियों के विरूध्द धारा 20B,29 NDPS Act के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.
समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 16 सितंबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम ससहा के संजय साहू जो अपने स्वीप्ट सफेद रंग की कार क्रमांक CG-11-BK-6601 में तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर कार के डिक्की में भारी मात्रा में बोरी के अंदर गांजा रखकर ससहा से केसला होते हुये बोरसी बेचने के लिये ले जा रहा है।
जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही कर स्वीप्ट कार का इंतजार कर रहे थे कि कुछ समय बाद स्वीप्ट कार आयी जिसे रोक कर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम चालक संजय साहू एवं रमाकांत साहू, राजेश दास, गणेश अग्रवाल होना बताया गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपने स्वीप्ट कार के डिक्की में गांजा होना बताये। समक्ष गवाहों के आरोपियों के कब्जे से स्वीप्ट कार की डिक्की से निकाल कर पेश करने पर 11 पैकेट सफेद, नीला, पीला, काला कलर के झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा जुमला 11.527 किलो ग्राम कीमत 2,30,540/- रूपये पेश करने पर समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 11 बीके 6601 से परिवहन करना पाये जाने से स्वीप्ट कार क्रमांक CG-11-BK-6601 कीमत 7,00,000/-रूपये को बरामद किया गया।
आरोपी 01 . संजय साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन ससह थाना पामगढ़ 02. रमाकांत साहू पिता प्रेमलाल उम्र 21 वर्ष साकिन ससहा थाना पामगढ़ 03. राजेश दास मानिकपुरी पिता हरिदास उम्र 33 वर्ष साकिन ससहा थाना पामगढ़ 04. गणेश अग्रवाल पिता स्व. छोटेलाल उम्र 36 वर्ष साकिन बोरसी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिस्तार कर दिनांक 16 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुर्रे के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक मोहम्मद शहबाज, आरक्षक रोहित कहरा महिला आरक्षक दिव्या सिंह, थाना पामगढ़ से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक श्याम सरोज ओग्रे, आरक्षक टिकेश्वर राठौर, आरक्षक यशवंत पाटले का सराहनीय योगदान रहा।