सड़क सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण : दुर्घटनाओं में कमी हेतु उठाए गए प्रभावी सुधारात्मक कदम.

सड़क सुरक्षा के लिए ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण : दुर्घटनाओं में कमी हेतु उठाए गए प्रभावी सुधारात्मक कदम.

September 18, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 17 सितम्बर / सड़क सुरक्षा के उपायों की मैदानी तैयारी एवं दुर्घटनाओं पर प्रभारी नियंत्रण के उपाय के आंकलन हेतु आज श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), छत्तीसगढ़ रायपुर ने रायगढ़ जिले में वर्ष 2024 के लिए चिन्हांकित किए गए कई ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सड़क दुर्घटनाओं की रोक-थाम एवं सुरक्षा उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया। ब्लैक स्पॉट्स, जहां बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, में सुधारात्मक कार्यों का निर्देश दिया गया है।

निरीक्षण के उपरांत श्री शर्मा ने संबंधित विभागों को सड़क सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। दुर्घटना संभावित इन स्थलों पर ट्राफिक कॉमिंग उपायों और संकेतकों को प्रभावी एवं बड़े आकार में लगाने की आवश्यकता बताई गई। साथ ही, सड़क की कमियों को सुधारने और पुलिस मुख्यालय से आवंटित सड़क सुरक्षा उपकरणों का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।