अवैध कबाड़ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : 35 क्विंटल अवैध कबाड़ बरामद, आरोपी कबाड़ी संचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.
September 18, 202435.00 क्विंटल अवैध कबाड़ लोहा कुल कीमत 75,000/- रुपये किया गया बरामद.
आरोपी शीतल दास मानिकपुरी साकिन मोहारखार थाना कोटा के विरूद्ध थाना कोटा में धारा 35(1)(ख)(ड) बी.एन.एस.एस./305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 18 सितंबर / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) के द्वारा लगातार मोटर साइकल चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कबाडियों के ऊपर त्वरित और सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। थाना कोटा में दिनांक 16 सितंबर 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहारखार कोटा में संचालित कबाड़ी दुकान में भारी मात्रा में मोटर साइकल के कटे पार्ट्स है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कोटा पुलिस के द्वारा रेड कार्यवाही कर कबाड़ी संचालक के पास से पुराना साइकल का कटा पार्ट्स, पुरानी मोटर साइकल, 02 नग गैस सिलेंडर, 10 नग मोटर साइकल का इंजन व कटा हुआ पार्ट्स, अन्य लोहे के समान, एल्यूमीनियम तार, 01 नग कटर मशीन कुल वजनी 35.00 क्विंटल, कुल कीमत 75,000/- रुपए को बरामद किया गया है।
घटना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के निर्देशानुसार आरोपी कबाड़ी संचालक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक नवीन दूबे, प्रधान आरक्षक 277 बलबीर सिंह, आरक्षक 1148 सरफराज खान, आरक्षक 252 जलेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा है।