सेल्फी जोन, पोषण की बातें: जशपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जा रहा वजन त्यौहार

Advertisements
Advertisements

आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण स्तर का आंकलन जारी, माताओं और पालकों को दी जा रही पोषण आहार की जानकारी

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 18 सितम्बर/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में वजन त्यौहार की शुरुआत की है। राष्ट्रीय पोषण माह चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत् जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में 0 से 6 साल से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर का आंकलन किया जाता है।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने और कुपोषण से होने वाले हानि के बारे में गर्भवती माताओं और पालकों को जानकारी दी जा रही है। साथ ही ज्ञानवान संदेश और पोषणता से युक्त सामग्रियों के माध्यम से कलाकृति कर बच्चों को पोषण की सही-सही जानकारी भी दी जा रही है। केन्द्रों में बच्चों को वचन त्यौहार मनाने, सही पोषण, देश रोशन और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के सेल्फी जोन बनाया गया है। जहॉ बच्चे उत्साह से सेल्फी ले रहे हैं। इसी तहर केन्द्रों में पौष्टिक अहार की जानकारी देते हुए भोजन में शामिल करने के लिए कहा जा रहा है। इनमें हरा साग-सब्जियों, चावल, दाल, रोटी के अलावा क्या-क्या से पोषण मिलता की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!