प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 80 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 80 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

September 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 19 सितंबर/ अपने खून से किसी को नया जीवन देना एक महान कार्य माना जाता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसके महत्व को समझाने एवं स्वास्थ्य केंद्रों में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा मे आयोजित रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम के द्वारा सम्पूर्ण जाँच के उपरान्त 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तदातावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। तहसीलदार बागबहार कृष्णमूर्ति दीवान के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया।