डॉ. रमन की चुनौती से डरी कांग्रेस मुँह में दही जमाकर बैठी, प्रदेश सरकार का दावा ज़रा भी सच होता तो विभागवार नौकरियों का ब्योरा देते : भाजपा

Advertisements
Advertisements

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री मूणत ने कहा- जिस सरकार ने वादा करके भी बेरोज़गारी भत्ते के नाम पर फूटी कौड़ी तक नहीं दी, उसे तो ऐसे झूठ बोलने से पहले शर्म से गड़ जाना चाहिए

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपााध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 05 लाख नौकरियाँ देने के दावे पर दी गई चुनौती पर ख़ामोशी ओढ़कर यह साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनकी सरकार और कांग्रेस के लोग केवल और केवल झूठ का रायता फैलाने में लगे हुए हैं। श्री मूणत ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार के दावे में ज़रा भी सच होता तो डॉ. रमन सिंह की चुनौती स्वीकार कर वे विभागवार दी गई नौकरियों का पूरा ब्योरा प्रदेश के सामने रखने का साहस दिखाते।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री मूणत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की चुनौती से डरे कांग्रेस के लोग मुँह में दही जमाकर बैठ गए हैं। प्रदेश सरकार के दावों की सच्चाई पूरा प्रदेश जानता है। इस सरकार ने कोई 05 लाख नौकरियाँ नहीं दी है। इस सरकार और कांग्रेस के लोगों का एक ही काम पूरे तीन साल में रहा है- झूठ बोलना, झूठे दावे करके शेखी बघारना। श्री मूणत ने कहा कि जिस सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोज़गारों को वादा करके भी तीन साल के 09 हज़ार करोड़ रुपए के बेरोज़गारी भत्ते के नाम पर फूटी कौड़ी तक नहीं दी, उस सरकार को तो सार्वजनिक रूप से ऐसे झूठ बोलने से पहले शर्म से गड़ जाना चाहिए। अपने झूठ का रायता फैलाने में भी यह नाकारा प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता का 300-300 करोड़ रुपया प्रदेश में, और 100-100 करोड़ रुपया प्रदेश के बाहर पाानी की तरह बहाने में ज़रा भी नहीं हिचकती। श्री मूणत ने कहा कि 14,580 शिक्षक अभ्यर्थियों में से अधिकांश लोगों को अभी तक नियुक्ति आदेश नहीं मिला है और प्रदेश सरकार 05 लाख नौकरियाँ देने की डींगें हाँकने चली है!

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!