आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जशपुर में आयुष्मान पखवाड़ा : 7.85 लाख से अधिक लोगों को मिला कार्ड, 30 सितंबर तक जारी रहेगा अभियान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 21 सितम्बर/ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनातर्गत् शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखण्डो में 20 से 30 सितंबर 2024 के दौरान आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाना है। पखवाड़े के दौरान छुटे हुए शेष हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है, आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता के संबध में लाभार्थियों का अनुभव साझा किया जाना है।

ज्ञात हो कि अब तक जिले में कुल 907103 लक्ष्य के विरूध 785665 हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है, जिले में जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक कुल 3138 हितग्राहियो के द्वारा कुल राशि 35 करोड़ 4 लाख तक का निःशुल्क प्राप्त कर चुके है। आयुष्मान लाभ योजनांतर्गत् पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों और जिला स्तरीय पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रात्रतानुसार 50 हजार एवं 5 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि छुटे हुए शेष हितग्राही अपना आयुष्मान बनवा सकते हैं । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी का शिकायत हेतु टोल फ्री नम्बर 104,14555 पर सम्पर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!