खरसिया-जूटमिल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता : चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार,भेज दिया गया न्यायिक रिमांड पर.

खरसिया-जूटमिल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता : चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार,भेज दिया गया न्यायिक रिमांड पर.

September 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 22 सितंबर / खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल चोरी के एक मामले को सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया। चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में यह सफलता मिली है।

मोटर सायकल चोरी को लेकर ग्राम बोतल्दा, तहसील खरसिया निवासी मनबोध पटेल (पिता कुशल प्रसाद पटेल, उम्र 35 वर्ष) ने दिनांक 20 सितंबर 2024 को खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पोस्ट ऑफिस रोड, खरसिया स्थित गौरीशंकर प्रेमचंद किराना दुकान में कार्य करता है। रोज की तरह सुबह 9:00 बजे वह अपनी हीरो HF डीलक्स मोटर साइकिल (रजिस्ट्रेशन नं. CG 13 UA 6306) को बुजाराम गली के पास खड़ा कर काम पर चला गया। जब दोपहर 2:20 बजे वह अपना टिफिन लेने मोटर साइकिल के पास गया, तो देखा कि मोटर साइकिल गायब थी।

प्रार्थी मनबोध पटेल की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 573/2024 धारा 303(2) BNS के अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी खरसिया, उपनिरीक्षक संजय नाग ने मुखबिरों को सक्रिय किया और जिले के सभी थाना प्रभारियों को चोरी गई मोटर साइकिल की जानकारी दी।

जूटमिल पुलिस ने बजरंगपारा निगम कॉलोनी में संदेही आकाश यादव (पिता भुजबल यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी) के पास उसी रजिस्ट्रेशन नंबर की मोटर साइकिल देखी। जूटमिल पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर चौकी प्रभारी खरसिया को सूचित किया। पूछताछ के दौरान आरोपी आकाश यादव ने स्वीकार किया कि उसने बुजाराम गली, खरसिया के पास एक दुकान के सामने से मोटर साइकिल चोरी की थी और उसे बजरंगपारा निगम कॉलोनी में छिपा रखा था। खरसिया पुलिस ने चोरी गई मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है।