प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बदल रही जिन्दगी, हेतराम का पूरा हुआ सपना, मिला पक्का मकान
September 22, 2024समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 22 सितम्बर/ आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से मिल रहे पक्के मकान से न केवल लोगो के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर आवास प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत लोहर्सी निवासी श्री हेतराम कश्यप पिता हुलास राम कश्यप उम्र 59 वर्ष की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उनका पक्का मकान बनाने का सपना मानो सपना ही रह गया था। वे एक झोपडीनुमा मिट्टी के कच्चे मकान में अपनी पत्नि व बच्चों के साथ रहते थे। पक्का मकान न होने से उन्हें बरसात के दिनों में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में पानी छत से टपकने से उनको रात्रि में जागकर रात गुजारना पड़ता था। श्री हेतराम कृषि, मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। जिस कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। श्री हेतराम को दूसरे के मजबूत घर को देखकर हमेशा अपने मन में एक ही लालसा था कि उनका स्वयं का पक्का मकान हो। ताकि बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सकें।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 में श्री हेतराम कश्यप का नाम शामिल होने एवं पात्रता की श्रेणी में आने के कारण ग्राम पंचायत लोहर्सी द्वारा उनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) के तहत अनुमोदन कर जनपद पंचायत पामगढ़ को प्रेषित किया गया। ग्राम पंचायत से प्राप्त अनुमोदन के आधार पर पीएम आवास योजना के वेबसाईट पर उनका नाम प्रविष्ट किया गया। पंजीयन प्रविष्टि उपरांत श्री हेतराम का प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृति जिला पंचायत द्वारा किया गया। शासन के नियमानुसार स्वीकृति के पश्चात प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हुआ। राशि प्राप्त होने के उपरांत श्री हेतराम ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रारंभ किया। शासन द्वारा तय सीमा में अपने मकान को पूर्ण कराने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के सहयोग से अपने मकान को पक्का मकान में तब्दील कर लिया। श्री हेतराम कश्यप ने बताया कि यह शासन की बहुत लाभदायिक एवं जनहितैशी योजना है। वे पूर्व में कच्चा मकान में निवास करते थे परंतु आज इस प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण उनका पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ। साथ ही केन्द्र शासन की महत्वकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी के तहत 90 दिवस के मजदूरी हितग्राही को प्राप्त हुई। जिससे उसे आवास निर्माण करने में सहायता प्राप्त हुई। श्री हेतराम ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे अपने स्वयं के पक्के मकान का निर्माण कर पायेंगे। श्री हेतराम कश्यप ने शासकीय सहायता राशि हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।