जशपुर : अब पढ़ाई नहीं होगी मुश्किल, श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति, कक्षा पहली से स्नातकोत्तर एवं पीएचडी तक छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए कर सकते आवेदन
September 24, 2024समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 24 सितम्बर/ छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों को कक्षा पहली से स्नातकोत्तर एवं पीएचडी तक कक्षावार छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु असंगठित कर्मकार के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना, सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना एवं ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना सहित कुल तीन योजनाएं संचालित है।
श्रम पदाधिकारी ने बताया है कि जिनके बच्चे 6-14, 15-18 एवं 19-25 आयु वर्ग से है जो कि अध्ययनरत है। ऐसे पंजीकृत श्रमिक पात्रतानुसार सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ श्रम विभाग, श्रम संसाधन केन्द्र या लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से छात्रवृत्ति हेतु अधिक से अधिक आवेदन कर शासन के उक्त योजनाओ का लाभ उठा सकते हैं।