जशपुर : ओलंपियाड 4.0 हेतु 9 विद्यार्थियों का किया गया सम्मान, 2 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति हेतु हुआ चयन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 26 सितम्बर/ वर्ष 2023-24 के ओलंपियाड 4.0 के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुनकुरी में बुधवार को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसके तहत कक्षा 6वीं, 7वीं, एवं 8वीं के विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा 6वीं के विज्ञान विषय से कायनात नूर, गणित विषय से बीना यादव, कक्षा 7वीं के इंग्लिश विषय से रवि पटेल और लक्ष्य राज सोनी, कक्षा 8वीं के गणित एवं इंग्लिश विषय से सुमित कुमार साव, गरिमा नायक, हिन्दी विषय से साक्षी करमाली और इंग्लिश विषय से तमन्ना परवीन एवं असफिया खातुन शामिल हैं।

इन विद्यार्थियों में 8 वीं कक्षा के सुमित कुमार साव एवं साक्षी करमाली के पूरे क्षेत्र स्तर पर ओलंपियाड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्ति पर सीएससी ओलंपियाड छात्रवृत्ति हेतु चयनित करते हुए उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबंधक विश्वजीत चौहान, विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, व्याख्याता सुधीर कुमार सिन्हा, माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक दीपक यादव, शिक्षक अनुपमा बेक, अजित कुमार पैंकरा, जगतपाल राम सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

वर्तमान में इस वर्ष के सीएससी ओलपियाड 5.0 का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिसके लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 निर्धारित है। जिसमें कक्षा तीसरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। परीक्षा ऑनलाईन माध्यम से नवम्बर एवं दिसम्बर माह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुल्क प्रति विषय 299 रूपए नियत है। एक विद्यार्थी एक से अधिक विषय में भी भाग ले सके हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!