ड्रग्स का कारोबार : कौन कर रहा था ब्राउन शुगर की सप्लाई ? पुलिस ने खोला राज, एक सप्लायर गिरफ्तार, जाने क्या है इस मामले की पूरी कहानी ?

Advertisements
Advertisements

आरोपी राज द्वारा कलकत्ता से भाटापारा शहर में बेचने के लिए, ब्राउन शुगर लाकर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र को दिया गया था

दिनांक 12.09.2024 को आरोपी भूपेंद्र को ब्राउन शुगर एवं नशे की गोलियो के सांथ भाटापारा में पकड़ा गया था

आरोपी से ₹27,750 कीमत मूल्य का 49 की संख्या में छोटे-छोटे पैकेट में बंधा ब्राउन शुगर एवं ₹220 कीमत मूल्य का 31 नग नाइट्रा टैबलेट (नशे की गोलियां) किया गया था जप्त

विवेचना क्रम में पुलिस को दीगर राज्य से ब्राउन शुगर लाकर भाटापारा में सप्लाई करने एवं उसे बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाज़र-भाटापारा, 27 सितंबर/ दिनांक 12.09.2024 को थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा सिद्धबाबा रोड तरफ सुलभ शौचालय के सामने भाटापारा में घेराबंदी कर बाइक के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए आरोपी भूपेंद्र को पकड़ा गया था। प्रकरण में आरोपी से ₹27,750 कीमत मूल्य का 49 की संख्या में छोटे-छोटे पैकेट में बंधा ब्राउन शुगर एवं ₹220 कीमत मूल्य का 31 नग नाइट्रा टैबलेट (नशे की गोलियां) जप्त किया गया। सांथ ही आरोपी से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं नशे की गोलियां खपाने में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी जप्त किया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 439/2024 धारा 8(ग),21(ख),29 NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था

प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा जांच विवेचना करते हुए भाटापारा शहर में ब्राउन शुगर की खपत करने वाले, सप्लाई चैन की कड़ी-दर-कडी को जोड़ना प्रारंभ किया गया। साथ ही गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र से विस्तृत एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी राज के संबंध में पता चला, जिसने इस सप्लाई चैन में बीच की कड़ी बनते हुए भाटापारा शहर में बेचने के लिए, कलकत्ता पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर आरोपी भूपेंद्र को दिया था। इस दौरान भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिसमें उसके द्वारा कलकत्ता पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर बेचने के लिए गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र को देना स्वीकार किया। कि प्रकरण में आज दिनांक 26.09.2024 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शहर में ब्राउन शुगर बेचने वाले एवं उस ब्राउन शुगर को दीगर राज्य से लाकर शहर में बेचने के लिए सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण विवेचना में है तथा इसमें शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जांच एवं पता तलाश जारी है।

आरोपी- राज उम्र 30 साल निवासी 01. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर 02. कबीर नगर रायपुर जिला रायपुर वर्तमान निवासी बानगोदा थाना बोदरा/भांगर जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!