पिक-अप वाहन चोरी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

पिक-अप वाहन चोरी के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

September 29, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 29 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी संध्या व्यापारी साकिन भाथुपारा मणिपुर दिनांक 14 सितंबर 2024 को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया पिछले वर्ष भटगांव निवासी राहुल सिंह का पुराना पिक-अप वाहन क्रमांक यूपी/64/बीटी/1998 फाइनेंस के माध्यम से क्रय कर उपयोग कर रही थी। घटना दिनांक 13 एवं 14 सितंबर 2024 के दरम्यानी रात को प्रार्थिया अपने पिक-अप वाहन को घर के सामने खड़ा कर सोने चली गई थी। जो देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया के पिक-अप वाहन को चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 295/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर एवं साइबर सेल से मामले में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे। पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने वाले संदेही की पहचान कर पता तलाश कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम शिवशंकर विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन डुमरिया भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया गया। आरोपी से पिक-अप वाहन चोरी की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपने साथी पूर्व पिक-अप वाहन मालिक राहुल सिंह के कहने पर एवं वाहन चोरी किये जाने हेतु पिक-अप वाहन का चाभी दिए जाने पर आरोपी द्वारा पिक-अप वाहन चोरी की घटना कारित कर पिक-अप वाहन को खगड़िया बिहार में ले जाकर छुपाकर रखना स्वीकार किया गया।

आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा जिला खगड़िया बिहार से उक्त चोरी की गई पिक-अप वाहन को बरामद किया गया एवं आरोपी के साथी पूर्व वाहन मालिक राहुल सिंह की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम राहुल सिंह उम्र 28 वर्ष साकिन भटगांव जिला सूरजपुर का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर उसके वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पूर्व मे पिक-अप वाहन का एक्सीडेंट कर दिए जाने के ऐवज में उक्त बेचे गए पिक-अप वाहन के गाड़ी का चाभी देकर घटना कारित करने हेतु दोनों आरोपियों द्वारा स्कार्पियो वाहन में अम्बिकापुर आकर घटना स्थल की रेकी कर वाहन चालक शिवशंकर द्वारा पिक-अप चोरी की घटना कारित की गई, बाद मे पूर्व पिक-अप मालिक राहुल सिंह द्वारा स्कार्पियो में आकर पिक-अप वाहन में डीजल डालने हेतु डीजल डब्बा एवं चाड़ी का उपयोग किया गया था,  जिसे भी पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया हैं।

आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में धारा 303 (5) बी.एन.एस. जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक डीएल/12/सीए/5428 एवं अन्य जप्ती कुल कीमत लगभग 20/- लाख रुपये बरामद किया गया हैं।