चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी का किया पर्दाफाश

Advertisements
Advertisements

आरोपी (01) हरीश चंद पटेल उर्फ ओमप्रकाश पटेल पिता ठाकुरराम पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी बोकरेल थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा (02) शनि कुमार सूर्यवंशी पिता स्व महेत्त्रर सूर्यवंशी उमर 24 साल कोसमंदा चांपा जिला जांजगीर चांपा के विरूद्ध धारा 303(2),3(5)BNS के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 29 सितंबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संजीव शर्मा निवासी जवाहरपारा चांपा थाना चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 12/07/24 को अपनी मोटर सायकिल सुपर स्पेलन्डर क्रमांक CG 11 AR 1176 को खड़ी कर के रेलवे स्टेशन चला गया की रात्रि करीब 09.00 बजे वापस आया तो देखा तो मोटर साइकिल नही था। आस पास पता किया कोई पता नहीं चला किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

मोटर सायकल चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा चोरी गए मोटर साइकिल एवम अज्ञात आरोपी की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिला की आरोपी हरीश चंद पटेल उर्फ ओमप्रकाश एवम शनि कुमार सूर्यवंशी द्वारा एक चोरी की मोटर सायकल अपनी पास रख कर चला रहा है की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मोटर सायकल सुपर स्पेलन्डर क्रमांक CG 11 AR 1176 को चोरी करना स्वीकार किए जाने से चोरी का मोटर साइकिल बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.09.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, Asi तीज राम जांगड़े, ASI अरूण सिंह ASI मुकेश कुमार पाण्डे, प्रधान आर. अमृत सूर्या, आर. डिकेश्वर साहू, खेमचरन राठौर, गोपेश्वर सिंह, आकाश कलीसिया, सचिन एक्का, का सराहनीय योगदान रहा।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!