तमनार पुलिस की शराब रेड कार्यवाही : चालीस लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, मोटर सायकल और अवैध शराब जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 1 अक्टूबर /  30 सितंबर 2024 को थाना तमनार की पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने माइनर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही के दौरान शराब रेड कार्यवाही की गई। तमनार, गोहडीडीपा, महलोई, समकेरा, खुरूसलेंगा, लमडांड और हमीरपुर की ओर पेट्रोलिंग टीम रवाना हुई थी, जिन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर बोरी में भरकर महुआ शराब का अवैध परिवहन कर रहा है और खुरूसलेंगा से धौराभांठा की ओर जा रहा है।

इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पेट्रोलिंग टीम ने हमीरपुर से धौराभांठा रोड पर ग्राम लमडांड के पास संदेही व्यक्ति को रोका। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेश खडिया, निवासी शारदा मंदिर झरना, थाना तमनार, बताया। जांच में उसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में बंधी हुई लगभग 40 लीटर हाथ भट्ठी की महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8000/- रुपये आंकी गई। राजेश खडिया इस शराब को अवैध रूप से बेचने ले जा रहा था। आरोपी राजेश खडिया (पिता स्व. अक्षय खडिया, उम्र 20 वर्ष) के विरूद्ध धारा 34(2) और 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर थाना तमनार में कानूनी कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक अनुप मिंज और आरक्षक भीष्मदेव सागर सम्मिलित थे, जिन्होंने तत्परता से कार्य करते हुए अवैध शराब तस्करी को रोका।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!