चोरी के दो मामलों में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता :  मामलों का आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

चोरी के दो मामलों में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता :  मामलों का आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

October 1, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 1 अक्टूबर / सरगुजा पुलिस द्वारा संपत्ति सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना दरिमा के अंतर्गत चोरी के पहले प्रकरण में प्रार्थी पंकज कुमार गुप्ता साकिन पर्री दरिमा द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2024 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी सलका पतराटोली में मोबाइल दुकान का संचालन करता हैं। प्रार्थी रोजाना की भांति दिनांक 27 अगस्त 2024 को अपना मोबाइल दुकान शाम को बंद कर अपने घर चला गया था, अगले दिन 28 अगस्त 2024 को वापस दुकान आकर देखा तो प्रार्थी के मोबाइल दुकान का ताला टुटा हुआ था और मोबाइल दुकान में रखा सामान बिखरा हुआ था और दुकान के अंदर काउंटर में रखा नगदी 15000/- रूपये के साथ प्रिंटर मशीन, जीयो फोन, 5 नग चाईना फोन, की पेड फोन 3 नग, ब्लूटूथ स्पीकर 5 नग, ब्लूटूथ हेडफोन 2 नग कुल कीमत लगभग 37000/- रूपये की चोरी होना पाया गया। प्रार्थी द्वारा सर्वजीत राजवाड़े एवं अन्य द्वारा उक्त सामान एवं नगदी रूपये चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 120/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना दरिमा अंतर्गत चोरी के दूसरे प्रकरण में प्रार्थी राजकुमार कवर द्वारा दिनांक 03 सितंबर 2024 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी वर्तमान में ग्राम पुटा दरिमा में निवासरत हैं। प्रार्थी रोजाना की भांति दिनांक 28 अगस्त 2024 को अपने मोटर सायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी/12/बीबी/0635 को अपने किराये के मकान के परछी में खड़ा कर सोने चला गया था। अगले दिन सुबह उठकर देखा तो प्रार्थी का मोटर सायकल एवं वहीं पर लगा 2 एच.पी. का मोटर पम्प कुल कीमत लगभग 47000/- रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 121/24 धारा 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा दोनों मामलों में घटना-स्थल का निरीक्षण कर संदेहियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही सर्वजीत राजवाड़े की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम सर्वजीत उर्फ़ बाडुल राजवाड़े उम्र 18 वर्ष साकिन चिलबिल थाना लखनपुर का होना बताया गया। आरोपी से मोबाइल दुकान से चोरी की घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि घटना दिनांक  27 अगस्त 2024 को आरोपी अपने साथी के साथ सलका पतराटोली आर्केस्ट्रा देखने गया था, इस दौरान दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल दुकान से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी से हिकमत अमली से चोरी की अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक को अपने साथी के साथ मिलकर ग्राम पुटा दरिमा से प्रार्थी के मकान से एच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी/12/बीबी/0635 एवं अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घड़ी चौक अम्बिकापुर के पास से हौंडा साइन मोटर सायकल की चोरी कर छिपा कर रखना स्वीकार किया गया।  आरोपी के निशानदेही पर मोबाइल दुकान से चोरी किया गया प्रिंटर एवं 02 नग मोटर सायकल एच.एफ. डीलक्स एवं हौंडा साइन कुल कीमत लगभग 01 लाख रुपये बरामद किया गया हैं। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, दोनों मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायगा।