जशपुर : कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन आवेदनों के निस्तारण और विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश, विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने पर दिया जोर
October 1, 2024समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 01 अक्टूबर / कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री के घोषणा, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा करने के लिए कहा है।
कलेक्टर डॉ. मित्तल ने शिक्षा अधिकारी को जर्जन स्कूल भवन की जानकारी देने के लिए कहा है। जिन स्कूलों में मरम्मत की आवश्यकता है उन स्कूलों को मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग के अधिकारियों को जिन गांवों में ट्रासफार्मर खराब है या बदलने की आवश्यता है उन कार्यो पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और अन्य छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् चिन्हांकित हितग्राहियों के आवास कार्य को पूर्ण कराने के लिए कहा है। वन अधिकार पटटा से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा गया है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत् जरूरतमंद महिलाओं को चिन्हांकित करने के लिए कहा है और योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले के किसानों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। यह भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में दी जाती है। उन्होंने केसीसी का लाभ भी अधिक से अधिक किसानों को देने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, वन विभाग के एडीओ श्री निखिल अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सर्व एसडीएम सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।