जशपुर : ओड़िसा ले जा रहे 6 गौ-वंश के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रोकी गौ तस्करी
October 2, 2024आरोपी 1. सीताराम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी रनई थाना फरसाबहार। 2. रामकिशोर चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी केरवाजोर थाना तुमला के विरुद्ध थाना तुमला में गौ-तस्करों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 2 अक्टूबर/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को तुमला थाना क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से सूचना मिला कि दिनांक 01.10.2024 को प्रातः 08ः30 बजे लगभग ग्राम पकरीडीपा के पास आम रास्ता में 01 व्यक्ति गौ-वंष को मारते-पीटते हुये ले जा रहा था, जिसे ग्रामीणों द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम रामकिशोर चौहान बताया एवं वह सीताराम यादव ग्राम रनई का 06 नग गौ-वंश को बेचने के लिये सिकाजोर (ओड़िसा) के मवेशी बाजार में हांकते हुये ले जाना बताया, इसे सीताराम यादव हांकने के लिये 200 रू. देता है। उक्त व्यक्ति के द्वारा मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुये ले जा रहा था, उसे ग्रामीणों द्वारा समझाया गया कि मवेशियों को अपने मालिक सीताराम यादव के पास पहुंचा दो, उसने नहीं माना।
इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर पकरीडीपा ग्राम के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर मवेशी हाॅंक रहे रामकिशोर चौहान को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से 06 नग गौ-वंश कीमती 30 हजार रू. को जप्त किया गया। रामकिशोर चौहान ने उक्त मवेशियों का मालिक सीताराम यादव को होना बताया। पुलिस द्वारा सीताराम यादव के निवास में दबिश देकर उसे भी अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त मवेशियों का मालिक होना बताया एवं बेचने के उद्देष्य से रामकिशोर चौहान से ओड़िसा की ओर तस्करी करना बताया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 01.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गौ-वंश को जप्त करने में निरीक्षक कोमल नेताम, स.उ.नि. बिरद साय पैंकरा, आर. 667 देवसिंह एक्का, आर. 711 सुरेश मिंज, आर. 68 राकेष एक्का, आर. 679 रूबेन तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “तुमला क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणोंकी सूचना पर पुलिस द्वारा 06 नग गौ-वंश को जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा की ओर भी जशपुर पुलिस की कड़ी निगाह है। अपने आस-पास किसी भी प्रकार की तस्करी हो रही हो तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देवें।”