चाकू की नोक पर डरा धमकाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपचारी बालकों को लिया गया अभिरक्षा में, लूट का मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार.

चाकू की नोक पर डरा धमकाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपचारी बालकों को लिया गया अभिरक्षा में, लूट का मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार.

October 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा, 5 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा लूटपाट की घटना कारित करने वाले तीन अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लिया गया है। अपचारी बालकों द्वारा चाकू की नोक पर डरा धमकाकर मोबाइल एवं नगदी की लूट करने की दो वारदात को अंजाम दिया गया है।

पहला मामला – प्रार्थी द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 30 सितंबर 2024 की रात्रि अपने मोटर साइकिल में ग्राम बोरसी ब पठानवाड़ी के पास हसदा रोड में पहुंचा था, उसी समय स्कूटी सवार 03 अज्ञात व्यक्ति मेरे पास आकर रुके एवं उनके द्वारा अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से मेरे पेट में प्राणघातक चोट पहुंचाकर, जेब में रखे मोबाइल, पर्स को लूट कर ग्राम बोरसी की ओर भाग गए। तत्पश्चात आहत को तुरंत उचित इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रकरण में लूट की घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाँक  484/2024 धारा 311,3(5), 317(1) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला – प्रार्थी जलेश्वर कुमार धृलहरी द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 30 सितंबर 2024 को मैं राजाढार मेन रोड कृषि उपज मंडी के पहले अपने मोटर साइकिल को रोड किनारे खड़ा कर नाश्ता कर रहा था, उसी समय स्कूटी में सवार 03 अज्ञात व्यक्ति भाटापारा की ओर से मेरे पास आए एवं अपने पास रखे धारदार चाकू को दिखाकर मेरी जेब में रखे ओप्पो कंपनी का मोबाइल, पीछे जेब में रखे ₹4000 नगदी एवं मोटर साइकिल की चाबी को लूटकर ग्राम अर्जुनी की ओर भाग गए। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 486/2024 धारा 309(4),3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना-स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मूखबीर की सूचना पर तीन आरोपी अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया, जिनसे विस्तृत पूछताछ करने पर अपचारी बालकों द्वारा लूट की दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया तथा लूट की रकम को आपस में बांट कर खर्च कर देना बताया गया, साथ ही लूट के एक मोबाइल को आरोपी प्रेमलाल को ₹3000 में बेचना बताया। प्रकरण में आरोपियों से लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन, धारदार चाकू एवं 04 मोबाइल जप्त किया गया है। प्रकरण में तीनों अपचारी बालकों एवं आरोपी प्रेमलाल वर्मा को दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को विधिवत अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।

पकड़े गए अपचारी बालकों द्वारा वर्ष 2022 में भी गैंग बनाकर लूट की घटना कारित की गई थी, जिसमें अपचारी बालकों द्वारा मोटर साइकिल में आकर प्रार्थी को चाकू मारकर मोबाइल एवं ₹4000 नगद लूटकर फरार हो गए थे। तत्संबंध में थाना भाटापारा ग्रामीण में इनके विरुद्ध अपराध क्रमाँक 653/2022 धारा 394 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर अपचारी बालकों को विधिवत अभिरक्षा में लिया गया था।

आरोपियों का विवरण – 1. प्रेमलाल वर्मा उर्फ दीपक उम्र 19 साल निवासी ग्राम दतरेंगी थाना भाटापारा ग्रामीण, 2. अपचारी बालक तीन.

जप्त सामान का विवरण – 1. एक एक्टिवा स्कूटी वाहन, 2. एक धारदार चाकू, 3. मोबाइल 04 नग.