गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का मार्ग हुआ प्रशस्त : आज जशपुर क्षेत्र में तीन अति महत्वपूर्ण कार्य हुये संपन्न…एक पारेषण लाईन तथा दो फीडर-बे किये गए ऊर्जीकृत.
October 5, 2024जशपुर क्षेत्र में विद्युत लाइनें, फीडर-बे ऊर्जीकृत, 423 गांव व 1083 टोलों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति.
समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 5 अक्टूबर / मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनियों के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के मार्गदर्शन में आज जशपुर क्षेत्र में तीन अति महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुये। एक पारेषण लाइन तथा दो फीडर-बे ऊर्जीकृत किये गए। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी श्री राजेश कुमार शुक्ला की सतत मानीटरिंग के कारण यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण किये गये।
पत्थलगांव तथा जशपुर के दो नग 132 /33 केवी उपकेंद्रों के बीच सेकंड सर्किट लाइन 106.5 किलोमीटर को ऊर्जीकृत किया गया, जिसकी परियोजना लागत 13.58 करोड़ रुपये है। 132/33 के.वी. उपकेंद्र जशपुर में फीडर-बे तथा 132/33 केवी उपकेंद्र पत्थलगांव में फीडर-बे भी ऊर्जीकृत किया गया। इनकी लागत 2. 13 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर गौतम केनार, जी. आर. जायसवाल, जेपी सिदार, नवीन मिश्रा, बसंत टोप्पो, एच.वारे, भूपेश पैंकरा आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। इन विकास कार्यों से 423 गांवों, 1083 टोलों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है।