जुआरियों के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : तिलडेगा के घने जंगल से नौ जुआरी रंगे हाथों हुए गिरफ्तार, नगदी रकम 85,100 /- रूपये, 02 बंडल ताश गड्डी एवं दरी जप्त.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर/कुनकुरी, 6 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के तिलडेगा जंगल में कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये अनुसार तिलडेगा के घने जंगल के पास जाकर पैदल रेकी कर दबिश दे कर उन्हें पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ की कुल नगदी रकम 85,100 /- (पचासी हजार एक सौ रू.) रूपये, 02 बंडल ताश गड्डी एवं दरी इत्यादि जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी 1- देवराज अग्रवाल उम्र 54 साल निवासी पत्थलगांव, 2- माया राम उम्र 40 साल निवासी पत्थलगांव, 3- शिवकुमार सिदार उम्र 39 साल निवासी तिलडेगा, 4- अंगरेश्वर वैष्णव उम्र 51 साल निवासी पत्थलगांव, 5- मन्नू राम उम्र 33 साल निवासी तिलडेगा, 6- गिरवर दास उम्र 55 साल निवासी सीतापुर, 7- रामदास उम्र 60 साल निवासी सूर थाना सीतापुर, 8- जीतेन्द्र सोनी उम्र 35 साल निवासी पत्थलगांव, 9- सुजीत गुप्ता उम्र 25 साल निवासी सीतापुर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 49 मिथलेश यादव, प्रधान आरक्षक 45 सुभाष नायक, आरक्षक 707 मनोज भगत, आरक्षक 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आरक्षक 15 अनीष एक्का, आरक्षक 08 पदुम वर्मा, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!