कलेक्टर पहुंचे मानपुर के घोर नक्सली क्षेत्र मदनवाड़ा के ग्राम कलवर, नक्सली द्वारा पिछले दिनों की गई हत्या के परिजनों से की मुलाकात, हरसंभव मदद और सुरक्षा का दिया आश्वासन, कलेक्टर ने 5 लाख रूपए की तत्काल सहायता राशि देने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा आज घोर नक्सली क्षेत्र मदनवाड़ा के ग्राम कलवर गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद एवं सुरक्षा का दिया आश्वासन। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्राम कलवर निवासी स्वर्गीय श्री रामजी गावड़े का विगत दिनों नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। कलेक्टर श्री सिन्हा उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी, बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता राशि तत्काल देने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने पीडि़त परिवार कि हर सम्भव सहायता और सुरक्षा का आश्वासन दिया। उनके खेत को भूमि सुधार कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी परिवार का लगातार कांउसलिंग कर सुरक्षा प्रदान करें। पीडि़त परिवार में पत्नी सहित बेटा और बेटी है। प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार की पूरी सहायता की जाएगी तथा अधिकारियों द्वारा लगातार परिवार का कांउसलिंग किया जाएगा। इस दौरान जनपद सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार मनोज रावत, नायब तहसीलदार सृजल साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!