कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश, कुल 115 आवेदन हुए प्राप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 7 अक्टूबर/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जनदर्शन में तहसील जांजगीर के ग्राम सरखों निवासी रामजी सूर्यवंशी व ग्राम बसंतपुर निवासी सत्यनारायण साहू द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, जांजगीर निवासी श्रीमती सीमा सामुवाल द्वारा राजस्व रिकार्ड दुरूस्तिकरण कराने, तहसील मुख्यालय बलौदा के वार्ड क्रमांक 11 रामनगर निवासी श्री संतोष कुमार साहू द्वारा रोजगार दिलाने, तहसील सारागांव के ग्राम मुक्ताराजा निवासी गनेश राम निवासी द्वारा मछलीपालन प्रशिक्षण हेतु, तहसील जांजगीर के ग्राम नैला निवासी नसरीन परवीन द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने, तहसील पामगढ़ के ग्राम डोंगाकोहरौद निवासी रमशीला साहू द्वारा मकान क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, नगर पंचायत नवागढ़ निवासी राम प्रताप द्वारा भूमि स्वामी अधिकारी पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!