पुलिस ने चोरी के दो मामलों का किया खुलासा : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 02 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

● पहले मामले में आरोपियों द्वारा ग्राम देवरानी में सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम सहित कुल कीमती ₹3,78,500 का सामान किया गया था चोरी

● दूसरे मामले में आरोपियों द्वारा ग्राम सेंदरी में नगदी ₹20,000 सहित सोने चांदी के जेवरात किया गया था चोरी

● आरोपियों से चोरी गई मशरूका में से ₹5,10,000 मूल्य का सोना एवं चांदी का जेवरात तथा नगदी ₹10,100 किया गया बरामद

● पुलिस टीम को आरोपियों से चोरी का कुल ₹5,20,100 कीमत मूल्य का सोना एवं चांदी का जेवरात तथा नगदी बरामद करने में मिली सफलता

● चोरी में प्रयुक्त लोहे का सुम्बा, रॉड, पेचकस एवं 02 मोटरसायकल किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 7 अक्टूबर/ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हाल ही में हुई दो चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इन घटनाओं में चोरों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मकानों को निशाना बनाया था और सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी गया अधिकांश माल बरामद किया है।

पहला मामला- दिनांक 05.10.2024 को सुबह 09:45 बजे संजय वर्मा निवासी देवरानी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रिश्तेदारी में पूजा कार्यकम होने से घर में ताला लगाकर दिनांक 04.10.2024 को रायपुर गया था, जहां इसकी बेटी का स्वास्थ्य खराब होने से ईलाज हेतु आवश्यक कागजात लेने के लिए घर आने पर देखा कि घर का शटर का ताला तोड़कर अंदर के आलमारी में रखे सोने चांदी का जेवर एवं नगदी रकम ₹65,000 कुल कीमती ₹3,78,500 को कोई चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 331,(4),305(क),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला- प्रार्थी देवदास टंडन द्वारा दिनांक 30.08.2024 को थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28.08.2024 को मेरी मां, बहन एवं पत्नी काम करने के लिए सुबह खेत चले गए तथा मैं सुबह 11:00 बजे घर को बंद करके बिजली ऑफिस भाटापारा चला गया था। की इसी बीच दोपहर 02:45 बजे लगभग किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे सोने, चांदी के जेवर एवं नगदी रकम ₹20,000 को चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 435/2024 धारा 305(A),331(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दोनों प्रकरणों में थाना भाटापारा ग्रामीण एवं सुहेला पुलिस द्वारा जांच विवेचना करते हुए तथा साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत, प्रधान आरक्षक राजेश चंद्राकर, चंद्रभान पांडे, मुकेश पटनायक, आरक्षक मिलन साहू एवं गौरी शंकर कश्यप की पुलिस टीम द्वारा संदेही जीवरखन चतुर्वेदी, अश्विनी चतुर्वेदी, सूर्या एवं 02 अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के सांथ मिलकर क्रमशः ग्राम देवरानी एवं ग्राम सेंदरी में चोरी करना एवं उससे मिले पैसों को आपस में बांट लेना स्वीकार किया गया।

प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों से ₹5,10,000 कीमत मूल्य का सोना एवं चांदी का जेवरात तथा नगदी रकम ₹10,100 बरामद किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस को दोनों मामलों में कुल ₹5,20,100 कीमत मूल्य का सोना एवं चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता मिली है। इसके साथ ही आरोपियों से चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। विवेचना क्रम में सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. सूर्या उर्फ गाटूस उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण
2. जीवराखन चतुर्वेदी उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण
3. अश्वनी चतुर्वेदी उम्र 36 वर्ष निवासी पटपर हाउसिंग बोर्ड भाटापारा थाना भाटापारा
4. अपचारी बालक 02 नफर

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!