चिकित्सक ने किया होम आइसोलेशन का उल्लंघन, एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुशंसा

January 14, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

अम्बिकापुर, कोविड पॉजिटिव होने पर होम आइसोलेशन में रहते हुए भी एक चिकित्सक के द्वारा होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर करते हुए क्लिनिक में मरीजो का इलाज किया गया। होम आइसोलेशन बीके उल्लंघन पर उक्त चिकित्सक पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर से की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि अम्बिकापुर के शिवधारी कॉलोनी निवासी डॉ प्रज्ञा अग्रवाल का 13 जनवरी  को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुआ है।कोरोना पॉजीटिव होने के उपरांत भी डॉ अग्रवाल द्वारा अपने निवास में होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर गुदरी चौक स्थित अपनी निजी चिकित्सालय टूथ फेयरी डेंटल क्लीनिक में मरीजों का उपचार कर रही है। उन्होंने बताया कि उक्त चिकित्सक के होम आइसोलेशन के उल्लंघन पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा कलेक्टर सरगुजा एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर अम्बिकापुर से की गई है।