राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम : जिले में मरीजों के उपचार के लिए व्यापक प्रबंध
October 7, 2024समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 7 अक्टूबर/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सिम्स चिकित्सालय में डॉटस् सेंटर स्थापित कर मरीजों को जाँच एवं उपचार की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करायी जा रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा टीबी मरीजों के बेहतर उपचार के लिए किये गए प्रयासों की सराहना की गई। वर्तमान समय जिले में 1 हजार 792 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिन्हें दवाईयाँ एवं निक्षय मित्र के माध्यम से अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में राज्य स्तर से दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता है।
जिले में 12 नॉट सेंटर (सीबीनॉट/टुनॉट) संचालित हैं। जिनकी सहायता से द्वितीय श्रेणी के घातक टीबी रोग की निःशुल्क जाँच की जाती है एवं प्राथमिक चरण में ही रोग की पहचान कर उसका उपचार सुनिश्चित किया जाता है। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में संचालित समस्त निजी चिकित्सा संस्थानों में भी टीबी मरीजों को निःशुल्क दवाईयों एवं जाँच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।