राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला में बिलासपुर की छात्रा रागिनी ध्रुवे की पेंटिग देश में अव्वल

राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला में बिलासपुर की छात्रा रागिनी ध्रुवे की पेंटिग देश में अव्वल

October 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 7 अक्टूबर / अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) की ओर से छत्तीसगढ़ के इस चित्र को राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। वन विभाग की इस अधिकारिक चित्र प्रविष्टि ने ‘ वाइल्ड लाइफ वीक पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता में यह पुरस्कार जीता है। यह चित्र वन्य जीव और मानव में सह अस्तिव को रेखांकित करता है।इस पेंटिंग को कोटा ब्लॉक के शिवतराई गांव की छात्रा कुमारी रागिनी ध्रुव ने बनाया है। कोटा के आरओ अजय शर्मा ने चित्र को समय पर तैयार करने समन्वय और सहयोग दिया। एटीआर के वनकर्मी मनमोहन सिंह राज और दिलीप को भी सम्मानित किया गया है। वनमण्डल अधिकारी बिलासपुर द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है।