आंगनबाड़ी से गैस टंकी चोरी मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
October 7, 2024समदर्शी न्यूज़ सूरजपुर, 7 अक्टूबर/ आंगनबाड़ी केन्द्र परसापारा की सहायिका हुस्न बानो ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05/10/2024 को बच्चों का खाना बनाकर दोपहर में बच्चों को खाना खिलाने के बाद बच्चों को घर पहुंचाने बस्ती तरफ गई थी बच्चों को पहुंचाकर वापस आंगनबाड़ी केन्द्र आई तब वहां उपस्थित बच्चों ने बताया कि 2 व्यक्ति काला रंग के स्कूटी में आए थे और आंगनबाड़ी के अंदर घुसकर गैस टंकी को स्कूटी में लाद कर ले गए। शासन के द्वारा प्रदाय की गई इण्डेन गैस टंकी को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट आरोपियों के विरूद्ध धारा 331(3), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भापुसे) ने थाना-चौकी प्रभारियों को चोरी, नकबजनी के अपराधों पर रोक लगाने एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना के दौरान संदेही तुषार भारती व रोहित कसेरा को तलब कर पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किए।
आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का गैस टंकी व घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रीक स्कूटी क्रमांक सीजी 15 ईसी 7023 को जप्त कर आरोपी तुषार भारती उर्फ छोटू पिता हरिप्रसाद साहू उम्र 35 वर्ष निवासी मस्जिदपारा सूरजपुर व रोहित कसेरा उर्फ जैकी पिता गोपाल प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी मस्जिदपारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह आरक्षक नीलेश जायसवाल, देवदत्त दुबे, प्रदीप सोनवानी, अमित सिंह व सुरेश साहू सक्रिय रहे।