ग्राम बुटुआबुड़ा मणिपुर में युवकों के साथ देर रात हुई मारपीट के मामले में सरगुजा पुलिस की कड़ी कार्यवाही : थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
October 7, 2024आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मारपीट में प्रयुक्त पत्थर किया गया जप्त.
आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार की जा रही विधि सम्मत कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 7 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गंगाराम मुण्डा निवासी लोधिमा सुन्दरपुर द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी अपने साथी अंकित दुबे के साथ ग्राम मुडेसा दुर्गा पूजा में एम्प्लीफायर मशीन छोड़ने गए थे, काम के बाद वहां से रात्रि करीबन 10:00-10:30 बजे अपने मोटर सायकल हौंडा साईन से वापस आ रहे थे, जैसे ही बटुआ बुड़ा चौक के पास बाथरूम करने के लिए रुके, वैसे ही तीन अज्ञात युवक पैशन प्रो मोटर सायकल से आए और रुककर प्रार्थी एवं उसके साथी से पूछताछ करने लगे, प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा परिचय देने के बाद भी तीनों युवकों द्वारा अनर्गल आरोप लगाकर अश्लील गाली-गलौज कर हाथ मुक्का पत्थर से मारपीट करते हुए, आरोपियों द्वारा ऐवज में शराब पीने के लिए प्रार्थी से 500/- रुपये की मांग किया गया, प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा मना करने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से मारपीट किया गया हैं।
प्रार्थी एवं उसके साथी द्वारा हो हल्ला किये जाने पर आस-पास के लोग आकर बीच बचाव किये हैं, जिनके द्वारा पहचान कर आरोपियों के नाम याक़ूब एक्का, इन्नुस तिग्गा एवं अन्य एक की जानकारी प्राप्त हुई हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 315/24 धारा 296, 351(2), 115(2),119(1),3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा गवाहों का कथन लेख कर मामले में शामिल आरोपियों के बारे में पूछताछ कर पता तलाश कर मामले में शामिल आरोपी याक़ूब एक्का, इन्नुस तिग्गा एवं अन्य आरोपी अलबिश कुजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) याक़ूब तिग्गा उम्र 25 वर्ष, (02) इन्नुस तिग्गा उम्र 25 वर्ष, (03) अलबिश कुजूर उम्र 20 वर्ष सभी साकिन बाकिरमा बटुआबड़ा थाना मणिपुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मारपीट में प्रयुक्त पत्थर जप्त किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उपनिरीक्षक बबलू कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक सुरेश गुप्ता शामिल रहे।