घर से बिजली सामान चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार…. भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
October 9, 2024थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 597/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर की गई विवेचना.
आरोपी के कब्जे से घर से चोरी किया बिजली का सामान कुल कीमत लगभग 25000/- रुपये किया गया बरामद.
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा मामले में की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 9 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राजीव चौधरी साकिन अरुण संगीत महाविद्यालय के पास गांधीनगर द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी का लड़का इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्टर का काम करता हैं, जो ठेकेदारी से सम्बंधित सामान को घर पर ही रखता हैं। इसी दौरान घटना दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी अपने घर पर था जो घर पर रहकर काम करने वाला व्यक्ति एकनाथ यादव चोर-चोर कहकर शोर मचाया, जिससे प्रार्थी एवं इसका लड़का नीतिज्ञ के साथ बाहर निकला जो एकनाथ यादव बताया कि अभी एक लड़का घर से तार एवं अन्य बिजली सामान चोरी कर भाग गया हैं। जिसके बाद प्रार्थी एवं इसका पुत्र घर में रखे बिजली सामान का मिलान किये तो मौक़े से क्लैम्प, कंडक्टर, आई हुक, वी-क्रॉस, केबल कुल कीमत लगभग 25000/- रूपये की चोरी कर ली गई हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 597/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर घटना कारित करने वाले संदेही का पता तलाश कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। जो संदेही द्वारा अपना नाम अनिल कुमार दास उम्र 22 वर्ष साकिन सोनतराई थाना सीतापुर हाल मुकाम मयंक गैरेज के सामने थाना गांधीनगर का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा घर से बिजली सामान की चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया बिजली सामान कुल कीमत लगभग 25000/- रुपये बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक देवेंद्र पाठक, आरक्षक घनश्याम देवांगन, आरक्षक अजय मिश्रा सम्मिलित रहे।