ग्राम छिछोर उमरिया में पुसौर पुलिस की शराब रेड कार्यवाही, 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार
October 10, 2024समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 10 अक्टूबर/ दिनांक 10.10.2024 को पुसौर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम छिछौर उमरिया में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित कुमार बंजारे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम छिछौर उमरिया में टेनू सिदार नामक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रेड की योजना बनाई और ग्राम छिछौर उमरिया में टेनू सिदार के कोलाबाड़ी पर छापा मारा।
कार्यवाही के दौरान संदेही टेनू सिदार, पिता गनसा सिदार, उम्र 58 वर्ष, निवासी छिछौर उमरिया के कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के डिब्बा में महुआ शराब जप्त की गई। शराब की कीमत लगभग 1000 रुपये आंकी गई है। गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर शराब जप्त की गई और आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी टेनू सिदार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस शराब रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर, आरक्षक आनंद कुजूर, दिलीप सिदार, टीकाराम बरेठ और महिला आरक्षक सुमन बरेठा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।