जशपुर में भैंस चोरी का मामला: पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद, 2 की तलाश जारी

जशपुर में भैंस चोरी का मामला: पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद, 2 की तलाश जारी

October 11, 2024 Off By Samdarshi News

अरविंद यादव अपने अन्य फरार 02 साथियों के साथ मई 2024 में फरसाबहार के ग्रामीण का कुल 7 नग भैंस की चोरी किया था

चोरी किया भैंस में से 5 नग भैंस को झारखंड में बेच दिया था, अन्य 2 भैंस को फरार आरोपी कही रखवाएं हैं, पतासाजी जारी

आरोपियों के विरुद्ध थाना फरसाबहार में धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 11 अक्टूबर/ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी सत्यनारायण प्रधान ने दिनांक 18.07.2024 को थाना आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 30.05.2024 को यह 07 रास भैंस-पढवा को चरने के लिए पमशाला नदी किनारे सरना के पास छोड़ा था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में अप.क्र. 43/2024 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान चोरी गये 07 रास भैंस एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि तीन व्यक्ति अरविन्द यादव एवं उसके 02 साथी के द्वारा घटना दिनांक को जंगल के रास्ते से 07 रास भैंस को खेदते हांकते हुए ले जा रहे थे।

इस सूचना पर मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल जशपुर की सहायता से संदेही आरोपी के निवास में आने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथियों के साथ उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है। मेमोरेंडम कथन में बताया कि उपरोक्त चोरी किये 07 रास भैंसा-पढ़वा में से 05 रास भैंसा को गोविन्दपुर झारखण्ड बाजार में ले जाकर बिक्री करना तथा बिक्री का पैसा को तीनों आपस में बांट लेना एवं अपने हिस्से में मिला 40 हजार रूपये से एक सेकेण्ड हैण्ड मोबाईल फोन, एक बजाज प्लसर मोटर सायकल को फायनेंस कराकर खरीदना बताया एवं बचत 8 हजार रूपये को अपने पास रखना बताया है।

आरोपी अरविन्द यादव के द्वारा अपने हिस्से में मिले पैसों से खरीदा हुआ मोबाईल एवं मोटर सायकल व 8 हजार रूपये को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी अरविन्द यादव उम्र 26 वर्ष साकिन हेटधीचा हा.मु. हून्दरूपाठ चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना जिला जशपुर के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उसे दिनांक 11.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत थाना प्रभारी फरसाबहार, उ.नि. नशरूदीन अंसारी सायबर सेल, आर. 280 संदीप साय, आर.80 अमित टोप्पो, थाना फरसाबहार आर. 545 नीरज तिर्की, 620 ईश्वर, सैनिक 419 डमरूधर यादव का महत्वपूर्ण योगदान है।