पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने जुआ के अड्डे पर मारा छापा : जुआ खेलते 8 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा

पुलिस टीम द्वारा पलारी-जंगलोर रोड नहर पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी जुआरियों को पकड़ा गया

आरोपी जुआरियों से नगदी ₹50,500 एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त

साथ ही कार्यवाही में आरोपियों से 04 मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त

बलौदाबाजार-भाटापारा, 14 अक्टूबर/ “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना पलारी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले असमाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.10.2024 को थाना पलारी एवं सायबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पलारी-जंगलोर रोड नहर पुल के पास में जुआ खेलते हुए 08 आरोपी जुआरिओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 52 पत्ती ताश, नगदी ₹50,500 एवं 04 मोटरसाइकिल जप्त किया गया। आरोपी जुआरियों के विरूद्ध थाना पलारी में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 03(2) के तहत अपराध क्र. 442/2024 पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

आरोपियों के नाम
1. नरसिंह वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 पलारी थाना पलारी
2. देवेंद्र वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 पलारी थाना पलारी
3. मनीष वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 पलारी थाना पलारी
4. दिलीप बैनर्जी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गोड़ा थाना पलारी
5. सरोज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बलौदी थाना पलारी
6. विक्की सेन उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 पलारी थाना पलारी
7. बंशी उम्र 41 साल निवासी ग्राम दतान खैरा थाना पलारी
8. महेंद्र टंडन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुकदा थाना पलारी

error: Content is protected !!