जशपुर : मयाली नेचर कैम्प मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हो रहा तैयार, कलेक्टर-एसपी ने किया हैलीपेड का निरीक्षण

जशपुर : मयाली नेचर कैम्प मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हो रहा तैयार, कलेक्टर-एसपी ने किया हैलीपेड का निरीक्षण

October 14, 2024 Off By Samdarshi News

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मयाली नेचर कैम्प में सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा

जशपुर 14 अक्टूबर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी 21 अक्टूबर को जशपुर में होने वाला सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण बैठक में शामिल होंगे। इसी कड़ी में तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह कुनकुरी विकास खंड मयाली नेचर कैम्प टापू और हैलीपेड का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों हैलिपैड में सुरक्षा की व्यवस्था, स्थल लाइट विघुत आपूर्ति, बैठक के लिए डोम बनाए जा रहे उसमें फूलों से सजावट करने के निर्देश दिए हैं। मयाली नेचर कैम्प झील में वोटिंग करने के लिए नाव की व्यस्था करने के लिए कहा गया है। भोजन की व्यस्था के लिए अलग-अलग जगह तीन पंडाल बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि भोजन करने के लिए किसी को परेशानी नहीं होने पाए

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने गाड़ियों की पार्किंग और प्रवेश द्वार सहित अन्य सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।