थाना अकलतरा पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही : थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वाले पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार… जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

जांजगीर-चाम्पा, 15 अक्टूबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना अकलतरा पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त रूप से जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसमें मुखबीर की सूचना पर दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में कुछ जुआडियान रूपये, पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई।

जहाँ मौके पर आरोपियों (01) अश्वनी साहू उम्र 40 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा, (02) धर्मेंद्र डिकेश्वर उम्र 26 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा, (03) गौरव सिंह उम्र 26 साल निवासी पथरताल थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, (04) खम्हन केवंट उम्र 47 साल निवासी बेलटुकरी थाना मस्तूरी, (05) रामअवतार धीवर उम्र 45 साल निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतरा को जुआ खेलते पकडा गया। जिनके कब्जे से नगदी रकम 12500/- रूपए एवं 52 पत्ती तास, 05 नग मोबाईल, 01 मोटर सायकल को किया बरामद किया जाकर आरोपियों का कृत्य धारा 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 489/2024 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर जुआ अधिनियम के तहत किया गया।

error: Content is protected !!