जशपुर: नगरपालिका चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी, दावा-आपत्ति के लिए समय सीमा निर्धारित, जशपुर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने या संशोधन के लिए 23 अक्टूबर तक मौका

जशपुर: नगरपालिका चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी, दावा-आपत्ति के लिए समय सीमा निर्धारित, जशपुर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने या संशोधन के लिए 23 अक्टूबर तक मौका

October 15, 2024 Off By Samdarshi News

जशपुर, 15 अक्टूबर/ जशपुर जिले में नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के तहत तैयार की गई वार्डवार निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) का प्रकाशन 16 अक्टूबर, 2024 को किया जाएगा। यह सूची जिले के सभी नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों में आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध होगी। यह सूची 1 जनवरी, 2024 के आधार पर तैयार की गई है। यदि किसी का नाम सूची में शामिल नहीं है या उसमें कोई त्रुटि है, तो वे 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक संबंधित नगरपालिका परिषद या नगर पंचायत में निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला-जशपुर (छ.ग.) पत्र क्रमांक/225 /निर्वाचन/2024 जशपुर, दिनांक /15/10/2024 के अनुसार छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1994 के अनुसार नगरपालिका निगम / नगरपालिका परिषद / नगर पंचायतों की वार्डवार निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) तैयार है। जिसका प्रकाशन दिनांक 16.10.2024 को किया जा रहा है और आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिए जिले के नगरपालिका परिषद एवं नगरपंचायतों में उपलब्ध है।

निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) 01 जनवरी 2024 के आधार पर तैयार की गई है। उक्त मतदाता सूची में जिन व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है वे इस संबंध में अपना नाम दर्ज एवं संशोधन तथा किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित किये जाने हेतु आपत्ति निर्धारित प्ररूप (फार्म) में दिनांक 16.10.2024 से कार्यालयीन समय के दौरान दिनांक 23.10.2024 अपरान्ह 03.00 बजे तक संबंधित क्षेत्र के नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में उपस्थित होकर प्रस्तुत सकते हैं।