बिलासपुर पुलिस का प्रहार : विद्युत तार चोरी के ख़रीद फ़रोख़्त का आरोपी अवैध कबाड़ संचालक फिरोज कर्मचारी सहित गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय में प्रस्तुत.

बिलासपुर पुलिस का प्रहार : विद्युत तार चोरी के ख़रीद फ़रोख़्त का आरोपी अवैध कबाड़ संचालक फिरोज कर्मचारी सहित गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय में प्रस्तुत.

October 16, 2024 Off By Samdarshi News

बिलासपुर, 16 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनीष अलगमकर पिता श्रीराम अवतार अलगमकर उम्र 44 साल साकिन राजीव विहार राजकिशोर नगर सरकंडा के द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 26 अगस्त 2024 के शाम 04:00 बजे से दिनांक 28 अगस्त 2024 के सुबह 08:00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा ग्राम छतौना से विद्युत केबल 3 एल्यूमिनियम कन्डकटर तार लम्बाई करीबन 6 किलो मीटर को चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।

विवेचना के दौरान पूर्व में अकलतरा क्षेत्र के 05 चोरों को चोरी गयी संपत्ति की बरामदगी कर जेल भेजा गया था। उक्त प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपी 01. मोहम्मद फिरोज पिता अब्दुल जब्बार उम्र 40 वर्ष निवासी मसानगंज मस्जिद गली बिलासपुर एवं 02. राहुल गिरी पिता सुरेश गिरी उम्र 23 वर्ष निवासी विद्युत नगर तिफरा बिलासपुर को चोरी के सामनों को खरीद बिक्री करने का अपराध कारित करना पाए जाने पर दोनों आरोपियों को आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक सतपुरण जांगड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा।