जशपुर में हुई भारी बारिश: 1080.7 मिमी वर्षा ने रचा नया रिकॉर्ड, कुनकुरी तहसील में हुई सबसे अधिक बारिश

जशपुर, 16 अक्टूबर / जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 1080.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 01 जून से आज तक औसत वर्षा 1092.8 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 1.4 मिमी वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 967.6 मिमी, मनोरा में 1459.4 मिमी, कुनकुरी में 1502.9 मिमी, दुलदुला में 931.1 मिमी, फरसाबहार में 639.2 मिमी, बगीचा में 1291.6 मिमी, कांसाबेल में 889.2 मिमी, पत्थलगांव में 986.1 मिमी, सन्ना में 1328.0 मिमी एवं बागबहार में 811.8 वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!