कृषक मवेशियों की तस्करी पर धरमजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 66 मवेशियों को तस्करों से कराया गया मुक्त.

कृषक मवेशियों की तस्करी पर धरमजयगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही : 66 मवेशियों को तस्करों से कराया गया मुक्त.

October 19, 2024 Off By Samdarshi News

रायगढ़, 19 अक्टूबर / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार कृषक मवेशियों की तस्करी एवं क्रूरता पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारीगण सूचना-तंत्र को सक्रिय कर तस्करों पर नजर रख रहे हैं। इसी क्रम में 17-18 अक्टूबर की रात थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को मोबाइल पर सूचना मिली थी कि कुछ मवेशी तस्कर भूखे-प्यासे कृषक मवेशियों को पैदल मारते-पीटते हुए ग्राम बोरो के जंगल से झारखंड की ओर ले जा रहे हैं।

सूचना मिलने पर एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ और उनके स्टॉफ ने तस्करों की पहचान करते हुए बोरो जंगल में घेराबंदी की। इस दौरान 07 मवेशी तस्करों को पकड़ लिया गया। मौके पर सूचनाकर्ता गुरूचरण सिह राजपूत वार्ड नं. 08 पतरापारा धरमजयगढ़ और गवाह मौजूद थे, जिनके समक्ष आरोपियों के कब्जे से कुल 66 नग कृषक मवेशियों को बरामद किया गया। इन मवेशियों की विधिवत जप्ती कर पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम – 1. महादेव राठिया, पिता धीरसिंह राठिया, 50 वर्ष, 2. बाबूलाल राठिया, पिता मोहितराम राठिया, 51 वर्ष, 3. अमर सिंह राठिया, पिता बालम सिंह राठिया, 51 वर्ष, 4. धनराज राठिया, पिता मानसिंह राठिया, 53 वर्ष, 5. शोभाराम राठिया, पिता सुनाराम राठिया, 55 वर्ष (सभी का स्थायी निवास: करतला, थाना करतला, जिला कोरबा), 6. जगेश्वर राठिया, पिता बुधराम राठिया, 50 वर्ष, 7. चमरूराम राठिया, पिता गंगा राम राठिया, 60 वर्ष (साकिनान: भोजपुर, थाना कापू, जिला रायगढ़, छ.ग.),