दोस्ती का खूनी अंत : बिरयानी के झगड़े ने ली एक जान, आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर/ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली अम्बिकापुर के मर्ग क्रमांक 83/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. की मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मृतक के परिजनो एवं गवाहों का कथन लिया गया जो दिनांक 10/08/24 के रात्रि मे मृतक को उसके दोस्त संजय उर्फ अमरेश एक्का के ‌द्वारा मारपीट करने से बेहोश होने एवं गंभीर चोट आने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल अम्बिकापुर भर्ती कराने उपरांत डी.के.एस. अस्पताल रायपुर में ईलाज के दौरान दिनांक 16/08/24 को मृत्यु होना पाया गया।

पीएमकर्ता डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति का होना बताया गया हैं,सम्पूर्ण मर्ग जांच में आरोपी संजय उर्फ अमरेश एक्का के द्वारा मृतक जगदेव सारथी को मारपीट कर गंभीर चोट आने से ईलाज के दौरान फौत होना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 729/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा गवाहों का कथन लेख कर गवाहों एवं आरोपी के निशानदेही पर घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण सदर के आरोपी संजय ऊर्फ अमरेश को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम संजय उर्फ़ अमरेश एक्का आत्मज जोहान एक्का उम्र 35 वर्ष साकिन नया बांध बिरिमकेला बतौली हाल मुकाम श्रीगढ़ अंबिका गैरेज के पीछे थाना कोतवाली का होना बताया, आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर बताया की आरोपी पल्लेदारी का काम करता था, काम करने के दौरान आरोपी का मृतक जगदेव सारथी से जानपहचान हुआ था, जो दोनों काम खत्म करने के बाद एक साथ ही खाना खाते थे।

घटना दिनांक कों मृतक एवं आरोपी बिरयानी लेकर आए जो इस बीच आरोपी संजय एक्का शराब लेने के लिए चला गया, वापस आकर देखने पर साथी पल्लेदार मृतक जगदेव सारथी अकेले ही सारा बिरयानी खा गया था जिससे आरोपी संजय एक्का नाराज होकर मृतक कों घटनास्थल पर ही ठेस मारकर गंभीर चोट कारित कर दिया जिससे मृतक मौक़े पर बेहोश हो गया और बाद मे ईलाज दौरान फौत कर गया हैं। आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया । आरोपी के विरुद् अपराध सबूत पाये जाने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, आरक्षक नितिन कुमार सिन्हा, रमन मण्डल, विवेक राय, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

error: Content is protected !!