सरगुजा पुलिस ने लौटाई खोई हुई उम्मीद : छह साल बाद मिली गुम युवती, परिजनों को किया गया सुपुर्द

सरगुजा पुलिस ने लौटाई खोई हुई उम्मीद : छह साल बाद मिली गुम युवती, परिजनों को किया गया सुपुर्द

October 22, 2024 Off By Samdarshi News

अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर/ सरगुजा पुलिस द्वारा गुम इंसान संबंधी रिपोर्ट पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना सीतापुर के गुम इंसान क्रमांक 09/18 के प्रकरण में गुम युवती दिनाक 06/01/18 को अपने घर से बिना बताये कही चली गयी थी, पुलिस टीम द्वारा गुम युवती के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दौरान पता तलाश साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर गुम युवती को बरामद करने पुलिस टीम को इंदौर मध्यप्रदेश रवाना किया गया था।

जिसे थाना सीतापुर के पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सुचना पर एवं साइबर सेल से तकनिकी सहायता प्राप्त कर लगभग 06 वर्षों के बाद इंदौर मध्यप्रदेश से गुम इंसान मिलने पर तलब कर थाना सीतापुर में लाकर गुम इंसान का महिला पुलिस अधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, कार्यालय सीतापुर से कथन लेखबद्ध कराकर दिनांक 21/10/24 को दस्तयाबी पचनामा तैयार कर दस्तयाब किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, महिला आरक्षक पुष्पा लकड़ा, आरक्षक अशोक कुजूर, साइबर सेल से आरक्षक सुयश पैकरा शामिल रहे।

सरगुजा पुलिस द्वारा गुमशुदगी के मामलो मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की जाती हैं, साथ ही सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि ऐसे मामलो की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानो मे प्रदान करें जिससे मामलो मे त्वरित कार्यवाही की जा सके, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।