इंजीनियरिंग कॉलेज एवं लाला जगदलपुरी पुस्तकालय पहुचे शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव कहा आईईएस, गेट एवं एमबीए प्रवेश हेतु शीघ्र कोचिंग शुरू करें

September 7, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जगदलपुर

शिक्षा विभाग के विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने अपने जगदलपुर प्रवास के  दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कालेज एवं लाला जगदलपुरी पुस्तकालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं  का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य को कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों के लिए आईईएस,गेट एवं एमबीए में प्रवेश के तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा देते हुए प्रवेश परीक्षा का  माहौल तैयार करने के निर्देश दिए है। डॉ शुक्ला ने 15 सितंबर तक  अनिवार्य  रूप से कोचिंग प्रारम्भ करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज के  विद्यार्थियों की जॉब सुनिश्चित करने हेतु प्लेसमेंट कैम्प आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कालेज के प्राचार्य को देश के नामचीन जॉब प्रदाता प्लेसमेंट एजेंसियों से  सम्पर्क करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर रजत बंसल,सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थिति थे।

डॉ शुक्ला कालेज के प्राचार्य से अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के सम्बंध में जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत के साथ कालेज के अध्ययन कक्ष में पहुँचकर विद्यार्थीयों से बातचीत कर उनके निर्धारित लक्ष्य के सम्बंध में जानकारी ली। डॉ शुक्ला ने कड़ी मेहनत अपने लक्ष्य को हासिल करने की सलाह दी। इसके उपरांत डॉ. शुक्ला शहर के लाला जगदलपुरी मॉडर्न लाइब्रेरी पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने पुस्तकालय परिसर में संचालित युवोदय अकादमी  में पहुँचकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों  से बातचीत कर जीव विज्ञान, भौतिक,रसायन विषय के सवाल भी पूछा। बच्चों की जवाब से संतुष्ट होकर प्रमुख सचिव ने व्यवस्थाओं की सराहना की।