जनता से वादा कर धोखा देना मोदी रमन का चरित्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जो कहा सो किया – कांग्रेस

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मिशन का गठन कर रही है जो पांच साल में 15 लाख रोजगार सृजन करेगी। छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनकी कार्यकुशलता योग्यता रुचि के आधार पर हर क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर देगी। ऐसे में युवाओं के रोजगार को बेचने वाले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की पीड़ा स्वभाविक है जिनके शासनकाल में सितंबर 2018 में बरोजगारी दर 22 प्रतिशत से अधिक था और उनकी केन्द्र सरकार की बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत से अधिक है। अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ में बरोजगारी दर 2.1 से नीचे है। भाजपा की केंद्र में इनकी सरकार है जो देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के वादा को पूरा करने में असफल रही।और अपनी नाकामी को छुपाने  राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी बताने वाले वेबसाइड को ही बन्द कर दिया। मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल के बाद देश आज बेरोजगारी के मामले में 45 साल पुराने स्थिति में खड़ी हुई है।मोदी सरकार ने स्टार्टअप इंडिया का जो ढोल पीटा था उसकी भी पोल आईबीएम युनिवर्सिटी की एक स्टडी ने खोल दी भारत में 90 प्रतिशत स्टार्टअप अपना 5 साल भी पूरा नहीं कर पाएऔर इनमें से 80 प्रतिशत इसलिए बंद हो गया।क्योंकि इन्हें स्टार्टअप इंडिया स्कीम से एक पैसे की मदद नहीं मिली।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह किस मुंह से शराब बंदी के लिए गठित कमेटी के अध्ययन पर सवाल उठा रहे हैं जबकि राज्य सरकार के द्वारा गठित शराबबंदी की राजनीतिक कमेटी में रमन सिंह और उनके विधायक शामिल नही हुये हैं। डॉ रमन सिंह शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में शामिल होते तो उन्हें  अध्ययन का पता चलता। ऐसे में शराबबंदी के लिए गठित समिति ने क्या अध्ययन किया है यह पूछने का नैतिक अधिकार रमन सिंह खो चुके है। शराब के मामले में भाजपा का चरित्र ही दो मुंही है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ में शराबबंदी पर सवाल करते हैं और उनकी ही पार्टी आंध्र प्रदेश में सरकार बनने पर50रु लीटर के दर पर शराब उपलब्ध कराने का वादा करती है मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खोल रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!