छत्तीसगढ़ शासन ने आदिम जाति विकास विभाग में किया बड़ा फेरबदल, मंडल संयोजकों का स्थानांतरण आदेश जारी…देखें सूची…

रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन ने आदिम जाति विकास विभाग में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए हैं। राज्य सरकार के आदेशानुसार, कई मंडल संयोजकों को नए जिम्मेदारियों के साथ अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

कौन-कौन हुए स्थानांतरित?

इस आदेश के अनुसार, पंकज कुमार अंगारे, पारेश्वर कुरे, अनुराग सिन्हा, गजेन्द्र घुरडे, करूणा सागर पटेल, सुरेश कुमार देवांगन और लोकेश्वर को उनके वर्तमान पदस्थापना से हटाकर नए जिम्मेदारियों के साथ अन्य स्थानों पर भेजा गया है। अब वे विभिन्न जनपद पंचायतों के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

यह आदेश आदिम जाति विकास विभाग में कार्यकुशलता और बेहतर प्रशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। इन स्थानांतरणों से विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा और आदिम जाति के विकास के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से काम किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!