छत्तीसगढ़ शासन ने आदिम जाति विकास विभाग में किए फेरबदल : सुश्री जयामनु, सुश्री समीक्षा जायसवाल और विमल कुमार साहू को मिली नई जिम्मेदारी

रायपुर, 23 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ शासन ने आदिम जाति विकास विभाग में कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं। राज्य सरकार के आदेशानुसार, सुश्री जयामनु, सुश्री समीक्षा जायसवाल और विमल कुमार साहू को नए दायित्व सौंपे गए हैं।

आदिम जाति विकास विभाग में कार्यकुशलता और बेहतर प्रशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। इन नियुक्तियों से विभाग में नई ऊर्जा का संचार होगा और आदिम जाति के विकास के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से काम किया जा सकेगा।

कौन-कौन हुईं नियुक्त?

  • सुश्री जयामनु: उन्हें कांकेर जिले में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही, उन्हें एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, भानुप्रतापपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
  • सुश्री समीक्षा जायसवाल: उन्हें बलरामपुर जिले में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही, उन्हें एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, बलरामपुर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
  • विमल कुमार साहू: उन्हें धमतरी जिले में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास के पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही, उन्हें एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना, नगरी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
error: Content is protected !!