शासन की योजनाओं को लेकर बेहद जागरूक बढनीझरिया की अल्का हैं स्मार्ट वूमेन : बिहान समूह से जुड़कर मिला कमाई का जरिया, महतारी वंदन योजना से मिला आर्थिक हौसला, बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए इसकी राशि से भरती हैं सुकन्या योजना का प्रीमियम

Advertisements
Advertisements

अम्बिकापुर 24 अक्टूबर 2024/ अम्बिकापुर विकासखंड के छोटे-से ग्राम पंचायत- चठिरमा के आश्रित गांव बढनीझरिया की रहने वाली श्रीमती अलका कच्छप अपने बच्चों के भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वे बेहद स्मार्टली अपने परिवार को बेहतर सहयोग करने के लिए शासन की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति भी जागरूक हैं। श्रीमती अलका एक आम घरेलू महिला हैं, उनके पति श्री सामुवेल कच्छप राज मिस्त्री का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहती है। पति की आमदनी से घर का खर्च चलाना मुश्किल होता था, इसलिए महिला समूह से जुड़कर काम कर रही हैं। जिससे अतिरिक्त आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देती हैं।

बेटियों के भविष्य की चिंता, श्रीमती अलका ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं बड़ी बेटी का नाम विभा और छोटी बेटी का नाम विद्या है। विभा प्राइवेट स्कूल में कक्षा 6वीं और छोटी बेटी केजी 1 में पढ़ रही हैं। वह चाहती है कि उनकी बेटियां अच्छी पढ़ाई कर अपने सपनों को पूरा करें।

महतारी वंदन योजना से मिला हौसला

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता ने अलका की उम्मीदों को और बढ़ा दिया। इस योजना के तहत उन्हें हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद मिल रही है, जिसे वह अपनी बेटियों के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर रही हैं। अलका कहती हैं कि “महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले पैसे मुझे विश्वास दिलाते हैं कि मैं अपनी बेटियों के भविष्य के लिए कुछ कर रही हूं। जब मेरी बड़ी होंगी, तब यह पैसे उनकी पढ़ाई और शादी में काम आएंगे। उनका सपना है कि उनकी बेटियां अपनी पढ़ाई पूरी करें और अच्छे करियर का चुनाव करें। इसलिए अलका अभी से तैयारी कर रही हैं। अपनी बिहान समूह की कमाई और महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि को मिलाकर सुकन्या समृद्धि योजना में दोनों बेटियों के नाम से एक-एक हजार रुपए हर महीने जमा कर रही हैं। अलका ने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

error: Content is protected !!