गांजा तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही : मोटर सायकल से गांजा तस्करी करने वाला तस्कर चढ़ा कांसाबेल पुलिस के हत्थे, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

जशपुर/कुनकुरी, 24 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कांसाबेल में रहने वाला चूड़ामणी यादव अपने पास अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय करने हेतु कहीं निकल रहा है, इस सूचना पर थाना कांसाबेल से एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

टीम को मुड़ाटोली ग्राम के आम रास्ता में संदेही चूड़ामणी यादव को उसके मोटर सायकल सोल्ड एचएफ डिलक्स में आते दिखने पर रोका गया एवं वाहन के टंकी के उपर एक कार्टून रखा हुआ था, इसके संबंध में चूड़ामणी से पूछताछ कर कार्टून को खोल कर देखने पर उसमें रखा मादक पदार्थ गांजा 5.295 किलोग्राम कीमत 40 हजार रूपये का मिलने पर उसे जप्त करते हुये आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को खपाने एवं विक्रय करने के उद्देश्य से ले जाना बताया। आरोपी चूड़ामणी यादव उम्र 38 साल निवासी डाहीडांड़ घरजियाबथान, हॉल मुकाम-मुड़ाटोली कांसाबेल का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।    

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक गौरव पांडेय, हायक निरीक्षक मनोज कुमार भगत, आरक्षक 297 सुदीप एक्का, आरक्षक 114 शिवचंद भगत, सैनिक जोगेन्द्र यादव का योगदान रहा है।

error: Content is protected !!